अलवर.तिजारा के रामनगर स्थित भिंडूसी गांव में एक पंचायत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पंचायत में पंच बैठे हैं. पंचों ने फैसला सुनाया व उसके बाद एक युवक को पंचायत में बुलाया गया. वहां मौजूद सरपंच ने युवक को अपने सामने बैठाया और सिर पर पांच उल्टे जूते मारे. यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर ली व सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. हालांकि, 28 अगस्त को दबंगों ने पीड़ित युवक पर हमला बोल दिया था. इस घटना में 4 से 5 लोग घायल हो गए थे, उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है.
दरअसल, तिजारा के रामनगर स्थित भिंडूसी गांव में कुछ दिन पहले एक पंचायत जुटी. वहां पंच, सरपंच और ग्रामीण बैठे. इसमें हाजिम नाम के सरपंच ने वहां मौजूद पवन नाम के एक युवक को बुलाया. युवक पर गांव की युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप था. युवक व उसके परिजनों को सरपंचों ने समझाया. उसके बाद (Daliti Atrocities in Rajasthan) युवक को सरपंच ने अपने सामने बैठाया और उसके सिर पर उल्टे 5 जूते मारे.
भरी पंचायत में दलित युवक के सिर पर मारे उल्टे जूते... इस दौरान सरपंचों ने कहा कि तरह कि फिर से घटना होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद 28 अगस्त को कुछ दबंगों ने पवन पुत्र गिर्राज जाटव के घर पर हथियारों से हमला कर दिया. इस घटना में 5 से 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तिजारा भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उनको अलवर रेफर किया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने भी पीड़ित परिवार की मदद नहीं की. डॉक्टरों ने भी इस पूरे मामले की उल्टी रिपोर्ट बनाई.
पढ़ें :जैसलमेर में मटकी से पानी पीने पर दलित युवक को पीटा, अस्पताल में भर्ती
जहां देश में नए कानून बन रहे हैं, लेकिन इस युग में पंचायत लग रही है व पंचायत फैसला सुना रही है. घटना के बाद से पवन पुत्र गिर्राज जाटव का परिवार खासा डरा हुआ है. गिर्राज ने कहा कि पवन ने छेड़छाड़ नहीं की. वो केवल गुटखा खाने व शौच जाने के लिए दो बार रास्ते में रुका था. उस दौरान गांव की युवती वहां से जा रही थी. उसने मामले की सूचना (Panchayat Decision in Alwar) अपने परिजनों को दी. उसके बाद दो गांवों की पंचायती हुई. इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है, तो वहीं यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.