राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: जहां मिला था कोरोना पॉजिटिव उस इलाके में लगाया गया कर्फ्यू - कोविड-19

अलवर में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसको मद्देनजर रखते प्रशासन की ओर से जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही जानकारी मिली है कि चूरू में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में से एक मूल रूप से अलवर का रहने वाला है.

अलवर में कर्फ्यू, curfew in alwar
अलवर में कर्फ्यू

By

Published : Apr 4, 2020, 10:13 AM IST

अलवर.जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. अब तक जिले में 2 केस पॉजिटिव मिल चुके हैं. इसमें एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. वहीं चूरू में पॉजिटिव मिले मरीजों में से एक अलवर का रहने वाला है. जिसके चलते अब जिले में सभी जगह पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है.

अलवर में जहां मिले पॉजिटिव मरीज, वहां लगा है कर्फ्यू

जानकारी के अनुसार बहरोड़ के मिलकपुर में फिलीपींस से आए एमबीबीएस छात्र में 3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. उसके बाद तत्काल पुलिस प्रशासन ने 3 किलोमीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाते हुए, क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया. वहीं इसके बाद खेड़ली के नंगला माधोपुर गांव में 85 वर्षीय वृद्ध को कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. उसके बाद इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. पुलिस की तरफ से इन सभी गांवों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

पढ़ें:भीलवाड़ा में 9 मरीज कोरोना को मात देकर लौटे घर, कलेक्टर ने फूल देकर किया रवाना

वहीं चूरू पहुंचे सभी जमाती भी जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक जमाती मूल रूप से अलवर का रहने वाला है. प्रशासन ने उसके गांव और परिजनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल की जा रही है. निजामुद्दीन से आने के बाद जमाती गांव में कितने लोगों के संपर्क में आया और कहां-कहां गया, पुलिस इस पर पूरी नजर रख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details