राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मूक-बधिर युवक को लेने गई टीम को मानव तस्कर समझ भीड़ ने पीटा, VIDEO VIRAL

अलवर में शनिवार को बेकाबू भीड़ की ओर से कुछ लोगों को पीटने का मामला सामने आया है. भीड़ ने अपना घर आश्रम से एक दिव्यांग को लेने आए कर्मचारियों को मानव तस्करी गैंग का सदस्य समझ कर, उनके साथ मारपीट की. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

लोगों को भीड़ ने जमकर पीटा, Crowds beat up people
भीड़ ने जमकर पीटा

By

Published : Jan 19, 2020, 3:37 AM IST

अलवर. शहर के अखेपुरा मोहल्ले में बेकाबू भीड़ ने दिव्यांग और असहाय मूक-बधिर की देखभाल करने वाले अपना घर आश्रम के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. आश्रम के लोग एक मूक-बधिर युवक की सूचना पर उसे लेने के लिए गए थे.

जिसके बाद मौजूद लोगों ने टीम के सदस्यों को मानव तस्करी गैंग के सदस्य समझकर उनके साथ मारपीट की. साथ ही लोगों ने उनको पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस घटना का लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

लावारिस युवक को लेने के लिए पहुंचे लोगों को भीड़ ने जमकर पीटा

बता दें कि अलवर के विवेकानंद एरिया में अपना घर आश्रम संचालित होता है. जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग और असहाय लोगों को निशुल्क रखा जाता है, जिसमें लोगों की देखभाल होती है. आश्रम के स्टाफ को अखेपुरा मोहल्ले में मंदबुद्धि युवक के घूमने की सूचना मिली थी. जिस पर 4 लोग युवक को लेने के लिए अखेपुरा मोहल्ले पहुंचे थे.

पढ़ें: जयपुरः शाहपुरा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने कबड्डी में दिखाय दमखम

वहीं आश्रम के कर्मचारी मूक-बधिर को पकड़ते, उससे पहले ही बड़ी संख्या में लोगों ने उनको घेर कर उनके ऊपर हमला कर दिया. साथ ही वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों पीड़ितों को अपने कब्जे में ले लिया.

वहीं मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. गौरतलब है कि अलवर में भीड़ की ओर से मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. आए दिन नए मामले सामने आते हैं, लेकिन उसके बाद भी पुलिस और प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details