राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, हुई विशेष पूजा-अर्चना - शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

महाशिवरात्रि के अवसर पर अलवर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. शिव भक्तों ने बेलपत्र, धतूरे और फूलों सहित अन्य सामग्री से भगवान शिव की पूजा कर जल से जलाभिषेक किया.

Alwar Shiva temples, शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

By

Published : Feb 22, 2020, 11:24 AM IST

अलवर. महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के सभी शिव मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ नजर आई. सुबह से ही लोग परिवार के साथ पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचे, तो वहीं मंदिर में लंबी कतारें भी दिखाई दी. रात तक यह सिलसिला चलता रहा.

शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

शिवरात्रि के मौके पर पूजा का विशेष महत्व होता है. बेलपत्र, धतूरा, फूल सहित कई अन्य सामग्रियां भगवान शिव को चढ़ाई जाती हैं. सुबह से ही श्रद्धालू अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचने लगे. सभी मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ नजर आई. वहीं, शादी के बाद जिन लोगों की पहली शिवरात्रि थी, उनकी तरफ से भगवान शिव को जेगड़ भी चढ़ाई गई.

वैसे तो भगवान शिव को भोलेनाथ कहा जाता है, लेकिन कहते हैं कि शिवरात्रि के मौके पर अगर कोई सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करते हैं, तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. अलवर में मुख्य कार्यक्रम त्रिपोलिया मंदिर में हुआ. मंदिर में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ और लंबी कतार लगी रही. लोग दूर-दूर से भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान प्रशासन और पुलिस की तरफ से भी खास सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे.

यह भी पढ़ें-अलवर पहुंचे राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा, दिशाहीन है गहलोत सरकार का बजट

सुबह से ही भगवान का अभिषेक हुआ और शाम को मंदिर प्रशासन की तरफ से भगवान शिव का मंत्रोच्चार के साथ गंगाजल से अभिषेक कराया गया. इसमें शहर के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और भगवान को गंगाजल चढ़ाया. शनिवार को खप्पर भरने सहित प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details