राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश - अलवर में लूट

अलवर के सोडावास कस्बे में शुक्रवार देर रात बदमाश Axis Bank का ATM उखाड़ ले गए. एटीएम में 13 लाख से अधिक रुपए थे. हालांकि, घटना का रात को ही पता लग गया था, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा. जबकि बैंककर्मी सुबह मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने पहले CCTV कैमरे तोड़े. इसके बाद एटीएम को गैस कटर से काटकर साथ ले गए.

alwar crime  crime in alwar  13 लाख रुपए से भरा ATM  ATM उखाड़ ले गए बदमाश  क्राइम इन अलवर  Axis Bank का ATM  अलवर में लूट  एटीएम लूट
ATM उखाड़ ले गए बदमाश

By

Published : May 29, 2021, 6:07 PM IST

मुंडावर (अलवर).मुंडावर थाना क्षेत्र में स्थित सोडावास गांव में शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाश एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए. एटीएम में कुल 13 लाख 84 हजार 300 रुपए थे. फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

शाखा प्रबंधक, सुनील कुमार का बयान...

थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा के मुताबिक, सीएसएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार पुत्र श्रवण कुमार मेघवाल ने मामला दर्ज करवाया. दर्ज मामले के मुताबिक, कंपनी ने मुंडावर थाना क्षेत्र के सोडावास गांव में एक्सिस बैंक का एटीएम मशीन लगा रखा था, जिसे शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाश उखाड़कर ले गए, जिसकी शनिवार सुबह ग्रामीणों को सूचना लगी.

यह भी पढ़ें:ATM बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार

ग्रामीणों की सूचना पर बैंक अधिकारी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस एटीएम सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. बदमाश वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे और गेट को भी तोड़ दिए. वहीं एटीएम में हुई घटना को देखने के लिए घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई.

एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड सो रहा था एटीएम के सामने वाली बिल्डिंग में

पुलिस ने बताया, सोडावास में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात था, लेकिन घटना के समय शुक्रवार देर रात वो एटीएम मशीन के सामने वाली बिल्डिंग में छत पर सो रहा था. बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए, उसके बाद एटीएम के गार्ड ने सोडावास पुलिस चौकी में सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details