राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में बदमाशों के हौसले बुलंद, कार में तोड़फोड़ कर युवकों को लाठी-डंडों से पीटा - अलवर में बदमाशों के हौसले बुलंद

शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को स्कीम नंबर 2 स्थित खन्ना स्कूल के समीप कुछ लोगों ने फॉर्च्यूनर कार में बैठे युवकों पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. बदमाशों ने गाड़ी के अंदर बैठे युवकों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट भी की, जिसमें तीन युवक घायल हो गए. फॉर्च्यूनर कार में तोड़फोड़ करने से काफी नुकसान हो गया.

beaten the youth with sticks in alwar
अलवर में बदमाशों के हौसले बुलंद

By

Published : Apr 9, 2021, 2:47 AM IST

अलवर. शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को स्कीम नंबर 2 स्थित खन्ना स्कूल के समीप कुछ लोगों ने फॉर्च्यूनर कार में बैठे युवकों पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. बदमाशों ने गाड़ी के अंदर बैठे युवकों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट भी की, जिसमें तीन युवक घायल हो गए. फॉर्च्यूनर कार में तोड़फोड़ करने से काफी नुकसान हो गया.

बदमाशों ने कार में तोड़फोड़ कर युवकों को लाठी-डंडों से पीटा

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आरोपी युवक वहां से फरार हो गए. वहीं, थाना पुलिस द्वारा फॉर्च्यूनर कार को कोतवाली थाने लाया गया और पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अलवर शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि जरिए कंट्रोल रूम से स्कीम नंबर 2 में झगड़े की सूचना मिली.

पढ़ें:नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाला आरोपी बजरी माफिया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी. जहां पर एक युवक मिला, जिसने अपना नाम राठ नगर निवासी परमीत चिल्लर बताया. उसने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथियों के साथ स्कीम नंबर 2 खन्ना स्कूल के समीप से जा रहे थे. इस दौरान दूसरे पक्ष के अकरम, जावेद सहित एक दर्जन युवक मिले, जिन्होंने उन्हें रोककर उनके साथ मारपीट कर हमला कर दिया. जिसमें मेरे साथियों को चोट भी आई है. इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है कि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details