राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बहरोड़ में सनकी फौजी ने परिवार पर किया हमला, बेटे को उतारा मौत के घाट

आपसी कहासुनी में बात इतनी बढ़ी की रिटायर्ड फौजी ने परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला (Crazy Army man Attack his Family in Behror) कर दिया. 16 साल के बड़े बेटे पर जानलेवा वार करने के बाद हत्यारा पिता मौके से फरार हो गया. आखिर क्यों अपने परिवार का ही दुश्मन बन गया फौजी?

Crazy Army man Attack his Family in Behror
सनकी फौजी ने बेटे को उतारा मौत के घाट

By

Published : May 10, 2022, 10:05 AM IST

बहरोड़:कस्बे के साईं नगर में सोमवार रात को आपसी कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. जिसके बाद गुस्से में आपा रिटायर्ड फौजी ने कुल्हाड़ी से अपने बेटे और पत्नी पर हमला कर दिया (Crazy Army man Attack his Family in Behror). जिसमें बड़े बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात के बाद हत्यारा पिता रघुवीर यादव मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर फौजी की तलाश शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी शुणी लाल मीणा ने बताया कि नीमकाथाना के पास भाड़ा वाला गांव निवासी रिटायर्ड फौजी रघुवीर यादव शराब का आदी था. अकसर नशे में चूर हो वो घर आ हंगामा मचाता था. जिसका पत्नी और 12 वीं पढ़ने वाला 16 साल का बेटा सनी विरोध करते थे. आए दिन घर में झगड़े भी होते थे. इसके चलते ही उसकी पत्नी मनीषा का भाई यानी उसका साला बहन के साथ ही रहता था. अपनी कमाई नशे में उड़ाने के चलते मनीषा के पीहर वालों ने ही उसे घर बनाकर दिया था. बहरोड़ कस्बे के नारनोल रोड़ स्थित साई कॉलोनी में परिवार रहता है.

पढ़ें- ACB action in Behror: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ACB की दबिश, अवैध वसूली करते RTO इंस्पेक्टर और दलाल समेत 11 गिरफ्तार...12 लाख कैश बरामद

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात भी किसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ. फिर विवाद बढ़ा तो आरोपी रघुवीर कुल्हाड़ी ले आया. इसके बाद उसने अपनी पत्नी, बड़े बेटे सनी (Drunk Fauji Kill Teenage Son In Behror), 14 साल के छोटे बेटे हिमांशु और साले नरेन्द्र पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से बड़ा बेटा बच नहीं पाया और उसकी जान चली गई. जबकि लहूलुहान हुए अन्य सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी रघुवीर मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी शुणी लाल मीणा मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details