अलवर.शहर के सदर थाना पुलिस ने धोली धूप में पटाखों के गोदाम पर छापामारी कार्रवाई करते हुए करीब पांच से छह लाख रुपए के पटाखे जब्त किए हैं. साथ ही इस दौरान पुलिस ने पटाखों के गोदाम को सीज भी कर दिया. गोदाम में भरे पटाखों की गिनती शुक्रवार को की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि धोली धूप स्थित दो गोदामों में पटाखों का अवैध स्टॉक होने और पटाखे बेचे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो गोदाम मालिक ने गोदाम के ताले लगा दिए. पुलिस ने स्टॉक की जांच के लिए गोदाम मालिक से ताले खोलने को कहा, लेकिन गोदाम मालिक बहाना बनाता रहा. इस पर पुलिस ने मौके पर तहसीलदार को बुलाकर गोदाम के ताले तोड़कर पटाखों की जांच कर करीब 5 से 6 लाख के पटाखे जब्त किए.
गोदाम में पटाखों के सभी करीब डेढ़ सौ दो सौ डब्बे रखे हुए हैं. तहसीलदार की मौजूदगी में गोदाम को सीज करने की कार्रवाई की गई. आईपीएस ने बताया कि गोदाम मालिक ओमप्रकाश से लाइसेंस के बारे में पूछा गया, लेकिन उसने देर रात तक अपना लाइसेंस स्टॉक रजिस्टर नहीं दिया. प्रशासन की ओर से करीब 20 दिन पहले भी पटाखों के गोदाम में स्टाफ की जांच की गई. उस समय गोदाम में बहुत ही कम स्टॉक था और अब गोदाम में बड़ी संख्या में पटाखों का माल भरा हुआ मिला.
पढ़ेंःराजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020ः कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया परीक्षा केंद्रों में प्रवेश
गोदाम मालिक ने पटाखों के नए स्टाफ का कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया और गोदाम मालिक और उसके परिवार की महिलाओं ने पुलिस कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया. वहीं पुलिस शुक्रार को गोदाम के स्टॉक रजिस्टर का मिलान करेगी. गोदाम मालिक ओमप्रकाश जसूजा का कहना है कि उसके पास लाइसेंस है. पुलिस ने पहले तो उसके गोदाम के ताले तोड़कर माल बरामद बताया. इसके बाद पुलिस ने ही पटाखे वापस गोदाम में रख दिए. कार्रवाई के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सदर थाना पुलिस और पुलिस लाइन से जाब्ता मौजूद रहा.