अलवर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से गैस सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी कीमतों के विरोध में कंपनी बाग के पास शहीदी स्मारक पर धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से गैस सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को वापस लेने और गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पुनः लागू करने की मांग की.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शहर सचिव तेजपाल सैनी ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा मई माह से सिलेंडरों की सब्सिडी बंद कर दी गई थी. दिसंबर माह में सरकार ने गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ा दिए हैं. इससे गरीब किसान मजदूर के ऊपर भार पड़ेगा. गैस सिलेंडर महंगा होने से आम जनता की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है और दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं.
पढ़ें-गहलोत सरकार की जनता को सौगात, 11,230 करोड़ के 1374 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
उन्होंने कहा कि कोरोना काल को चलते चलते करीब आठ 9 महीने हो गए हैं, जिससे गरीब मजदूर किसान कि किसी भी तरह की आय नहीं है और वह जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रहा है. सरकार आए दिन गैस सिलेंडर व डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है. जब गरीब के पास पैसा ही नहीं है, तो वह किस प्रकार से इतने महंगे दामों पर इनको खरीद सकेगा. इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से गैस सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने और उन्हें सब्सिडी लागू करने की मांग को लेकर धरना दिया गया है. केंद्र सरकार से मांग की गई है कि जल्दी सरकार बढ़े गैस सिलेंडर के दामों को वापस ले और गैस सिलेंडर की सब्सिडी लागू करे.