अलवर. जिले में लम्पी बीमारी का प्रभाव बढ़ने लगा है. जिससे गायों की मौत भी होने लगी (Cows die due to lumpy disease in Alwar) है. ऐसे में किसान मृत गायों को शहर के बाहर खुले में पटक रहे हैं. इससे शहर के आसपास क्षेत्र में कई किलोमीटर हिस्से तक मृत गायों की बदबू फैलने लगी है. जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. लेकिन नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से मृत गायों को दफनाने का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार अलवर जिले में हजारों गाय लम्पी बीमारी से पीड़ित है. वहीं सैकड़ों गायों की लम्पी वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं पशुपालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 8320 गाय बीमार हैं. जबकि 370 गायों की लम्पी बीमारी से मौत हो चुकी है. अलवर शहर के आसपास क्षेत्र में मरने वाली गायों को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास खाली जगह पर पटका जा रहा है. गायों को दफनाने के लिए गड्ढे खोदे हुए हैं. लेकिन गड्ढों में गायों को नहीं दफनाया जा रहा है. मृत गाय खुले में पड़ी हुई हैं. एक गड्ढे में कई गायों का शव पटका हुआ है.
पढ़ें:Lumpy In Rajasthan: हजारों गायों की मौत के बाद चेती सरकार, बढ़ाया टीकाकरण
मृत गायों को दफनाने की कोई व्यवस्था नहीं: मृत गायों के शव की जिले में बेकद्री हो रही है. सैकड़ों की संख्या में मृत गायें क्षेत्रों में पड़ी हुई हैं. जिससे आसपास क्षेत्र में बदबू फैल चुकी है और लोगों को खासी परेशानी हो रही है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इसके संबंध में नगर परिषद और जिला प्रशासन के अधिकारियों को बताया गया है. लेकिन अधिकारियों की ओर से इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत गायें जिले की सभी विधानसभा में फैली हैं. लेकिन प्रशासन की तरफ से मृत गायों को दफनाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में किसान मृत गायों को खुले में पटक रहे हैं. जिसके चलते गायों में और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
अधिकारियों ने बात करने से मना किया: वहीं, इस संबंध में जब नगर परिषद के अधिकारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया. पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जागरूक करने का काम चल रहा है. दवा और इंजेक्शन की थोड़ी कमी है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन विभाग की टीमें सर्वे कर रही हैं और गायों को इलाज देने का काम भी चल रहा है.