राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में गौतस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, 1 पुलिसकर्मी घायल - अलवर न्यूज

अलवर में गौतस्करों ने पुलिस और क्यूआरटी की टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में क्यूआरटी का एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

firing in alwar,  cow smugglers opened fire on alwar police
अलवर में गौतस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग

By

Published : Jun 28, 2021, 11:09 PM IST

अलवर.मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में लक्ष्मणगढ़ रोड पर गौतस्करों ने पीछा कर रही पुलिस और क्यूआरटी की टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में क्यूआरटी के जवान मनीष कुमार को गोली लगी है. जिसको अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद एसपी तेजस्विनी गौतम अस्पताल पहुंची और घायल जवान का हाल चाल पूछा. पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया है. डॉक्टर ने बताया कि पुलिसकर्मी के पैर में गोली फंसी हुई है.

पढ़ें: शिक्षक दंपती गए थे स्कूल, चोरों ने दिनदहाड़े घर से चुरा लिए 6 लाख रुपए के जेवरात और नगदी

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कुछ गौतस्करों की सूचना के बाद पुलिस और क्यूआरटी के जवानों ने लक्ष्मणगढ़ कस्बे में घेराबंदी शुरू की थी. तभी गौतस्करों ने अपने आप को घिरा देखकर लक्ष्मणगढ़ चौराहे पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें क्यूआरटी के जवान मनीष कुमार के पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई. पुलिस ने गौतस्करों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों में एक ढाई हजार रुपये का इनामी बदमाश भी है.

अलवर में गौतस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग

तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बहादुरी से मुकाबला कर बदमाशों को पकड़ने वाले मनीष और अन्य पुलिसकर्मियों को गैलंट्री प्रमोशन दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस महानिदेशक राजस्थान और आईजी ने निर्देश दिए हैं. फिलहाल जवान हालात ठीक है. लेकिन उसके पैर में गोली फंसी हुई है. डॉक्टर ने कहा कि गोली निकालने में ब्लडिंग हो सकती है या कोई नस को खतरा हो सकता है. इसलिए इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी पूर्व में गौ तस्करी करके भागने में कामयाब हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details