राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में एक गौ तस्कर को लगी गोली, गंभीर हालत में जयपुर रैफर - राजस्थान क्राइम न्यूज

अलवर में मंगलवार तड़के बडौदामेव क्षेत्र में गौ तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर में एएसआई और 2 कांस्टेबल को हल्की चोटें आई हैं. इसी बीच गोतस्करों का पीछा कर रहे 8-10 लोगों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक गौ तस्कर को गोली लग गई. तस्कर को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.

cow smugglers injured
cow smugglers injured

By

Published : Nov 2, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Nov 2, 2021, 1:30 PM IST

अलवर. जिले के बड़ौदामेव कस्बे में एक गौ तस्कर को गोली लगने का मामला सामने आया है. गोली लगने से गौ तस्कर इस्ताक खान घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अलवर के राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालात गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया है. तस्कर ने खुद का नाम इस्ताक खान बताया है. तस्करों की गाड़ी ने पुलिस वाहन को भी टक्कर मार दी जिसमें एएसआई और दो कांस्टेबल चोटिल हो गए.

पुलिस ने बताया कि बड़ौदामेव कस्बे में पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सामने से एक पिकअप आती हुई नजर आई. पिकअप ने पुलिस जीप को टक्कर मारी. टक्कर में पुलिसकर्मी एएसआई और 2 कांस्टेबल घायल हो गए. उनको हल्की चोटें आई हैं. घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. इसी बीच गौ तस्करों का पीछाकर रहे 8-10 लोगों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक तस्कर को गोली लग गई. पुलिस ने उसे तुरंत अलवर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाले लोगों ने खुद को हरियाणा पुलिस का बताया. घटना के बाद वो लोग चले गए.

अलवर में एक गौ तस्कर को लगी गोली

पढ़ें:जोधपुर में मुंबई निवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में गौ तस्कर ने खुद का नाम इस्ताक खान बताया है. अन्य गौ तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गौवंश से भरी गाड़ी जप्त कर ली है. हालत गंभीर होने पर इस्ताक को जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि हरियाणा पुलिस के कुछ लोग गौ तस्कर का पीछा कर रहे थे. हालांकि अभी उन लोगों से पूछताछ में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. क्योंकि जैसे ही गौ तस्कर की गाड़ी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी. इस पर पुलिस ने गौ तस्करों की गाड़ी को चेक किया. उसमें गौवंश भरा हुए था और एक तस्कर घायल था.

Last Updated : Nov 2, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details