अलवर. जिले के बड़ौदामेव कस्बे में एक गौ तस्कर को गोली लगने का मामला सामने आया है. गोली लगने से गौ तस्कर इस्ताक खान घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अलवर के राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालात गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया है. तस्कर ने खुद का नाम इस्ताक खान बताया है. तस्करों की गाड़ी ने पुलिस वाहन को भी टक्कर मार दी जिसमें एएसआई और दो कांस्टेबल चोटिल हो गए.
पुलिस ने बताया कि बड़ौदामेव कस्बे में पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सामने से एक पिकअप आती हुई नजर आई. पिकअप ने पुलिस जीप को टक्कर मारी. टक्कर में पुलिसकर्मी एएसआई और 2 कांस्टेबल घायल हो गए. उनको हल्की चोटें आई हैं. घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. इसी बीच गौ तस्करों का पीछाकर रहे 8-10 लोगों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक तस्कर को गोली लग गई. पुलिस ने उसे तुरंत अलवर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाले लोगों ने खुद को हरियाणा पुलिस का बताया. घटना के बाद वो लोग चले गए.