अलवर.जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर बुधवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के कठूमर में गौ तस्कर की गोली से घायल हुए रामजी से मुलाकात की और उससे बातचीत की. उन्होंने घटनाक्रम के बारे में चर्चा करते हुए तस्करों के बारे में पूछा. इस मौके पर अलवर एसपी परिस देशमुख शहीद पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे. आईजी ने घायल को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इसमें घायल ने कहा कि तीन गौ तस्कर गाय लेकर जा रहे थे, उन तीनों के पास हथियार थे.
ग्रामीणों के रोकने पर तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. आईजी ने कहा कि रामजीलाल के बयान के आधार पर तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी तक तस्कर के बयान दर्ज नहीं हुए हैं. उसके बयान के आधार पर भी एफ आई आर दर्ज होगी. ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.