अलवर. राजस्थान में अलवर जिले के हाल पर नजर डालें तो अब तक कुल 4 लाख 41 हजार 804 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. जिले में 195 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है, वहीं 3 लाख 91 हजार 373 लोगों को पहली डोज लग चुकी है. 50 हजार 431 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है.
अलवर में पैर पसार रहा कोरोना... अलवर जिले में मंगलवार को 44 नए संक्रमित मरीज मिले, सबसे ज्यादा संक्रमण अलवर शहर में फैल रहा है. लगातार बढ़ रहे प्रभाव ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. अलवर जिले में इस समय 100 से अधिक एक्टिव केस हैं. इसमें से 10 मरीज इनडोर वार्ड में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. अलग-अलग तरह से संस्थाओं द्वारा भी लगातार लोगों को जागरूक करने की प्रक्रिया जारी है.
पढ़ें :अलवर में कोरोना का खतरा: प्रशासन ने लगाया नाइट कर्फ्यू, हर मंगलवार को बाजार रहेंगे पूरी तरह से बंद
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड शुरू कर दिया है. इसके अलावा लॉट्स अस्पताल में चलने वाले कोविड वार्ड व ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में अलग से कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही सभी निजी अस्पतालों को 30 प्रतिशत बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर मरीजों को उन अस्पतालों में भर्ती किया जा सकता है.
ब्लॉक के हिसाब से मरीज :
- बारसून - 1
- अलवर शहर - 59
- शाहजहांपुर - 3
- रामगढ़ - 4
- खेरली - 1
- किशनगढ़ - 6
- तिजारा - 5
- भिवाड़ी - 10
- मुंडावर - 1
- लक्ष्मणगढ़ - 2
कुल पॉजिटिव मामले - 92
जिले में लगातार वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को 29,000 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 29 हजार 634 लोगों ने जिलेभर में वैक्सीन लगवाई. इसमें 26 हजार 506 लोगों ने पहली डोज लगवाई, जबकि 3128 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है. बड़ी संख्या में कोविड का टीका लगवाने के लिए लोग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. सुबह से ही लंबी कतार सभी सेंटरों पर लग जाती है. यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहता है.