अलवर.जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. 16 जनवरी को पहली वैक्सीन लगाई गई थी. उसके बाद 3 दिन तक वैक्सीनेशन का काम हुआ, लेकिन सरकारी अवकाश के चलते वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया रोक दी गई. 22 जनवरी से फिर से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. शनिवार को अलवर में कमला नर्सिंग होम सहित 16 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई. पूरे दिन में वैक्सीन के लिए 1591 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. इसमें से 1266 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. बचे हुए लोगों को रविवार को वैक्सीन लगाई जाएगी.
अलवर में कोरोना वैक्सीनेशन फिर से हुआ शुरू, डॉक्टरों ने कहा- वैक्सीन सुरक्षित है - कोरोना वैक्सीनेशन
अलवर में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. 16 जनवरी को पहली वैक्सीन लगाई गई थी. उसके बाद 3 दिन तक वैक्सीनेशन का काम हुआ, लेकिन सरकारी अवकाश के चलते वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया रोक दी गई. 22 जनवरी से फिर से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई है.
अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, कमला नर्सिंग होम, सीएचसी हरसोरा, बहरोड, खेड़ली, हरसोली, बहादरपुर, लक्ष्मणगढ़, ततारपुर, राजगढ़, रामगढ़, रेणी, माण्डन, थानागाजी, भिवाड़ी में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई. दिन भर में 1266 डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ अस्पतालों में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई. शुक्रवार को 627 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इससे पहले 1782 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई. अब तक कुल 2409 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
कमला नर्सिंग होम के संचालक डॉ. उदय भान यादव ने कहा कि सबसे पहले उन्होंने वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीन बेहतर है. सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए. इसी दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेह लता यादव ने कहा कोरोना वैक्सीन अभी स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जा रही है. ऐसे में प्रसुताओं को खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. बुखार, खांसी, जुकाम अगर प्रसूता को होती है तो बिना डॉक्टर की सलाह के दवा ना लें.