अलवर. जिले में धर्म परिवर्तन कराने के एक मामले में न्यायालय ने 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. पीड़ित ने इस मामले में न्यायालय से कार्रवाई को लेकर गुहार लगाई थी.
राजस्थान : धर्म परिवर्तन के मामले में 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश, पीड़ित परिवार ने लगाई थी गुहार
अलवर में धर्म परिवर्तन कराने के मामले में न्यायालय ने 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-जयपुर में परिवहन निरीक्षक के तीन ठिकानों पर ACB की छापेमारी, 2.75 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा
जानकारी के अनुसार जिले में धर्म परिवर्तन कराने सहित प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार पहले पुलिस के पास पहुंचा. पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. पीड़ित के परिवाद पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.