अलवर.नगर निकाय चुनावों में भाजपा के 27 पार्षद जीते थे. तो वहीं कांग्रेस के 19 पार्षदों ने बाजी मारी थी. लेकिन सबसे रोमांचकारी बात ये रही कि 19 निर्दलीय पार्षदों ने भी जीत दर्ज की जिससे निर्दलीय पार्षदों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दोनों प्रमुख पार्टियों की तरफ से पार्षदों की बाड़ेबंदी की गई थी. सभी पार्षदों को अलवर से बाहर रखा गया था. अलवर में भाजपा की तरफ से धीरज जैन को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से बीना गुप्ता को सभी सभापति पद की उम्मीदवार हैं.
इसके अलवा भिवाड़ी में हुए नगर निकाय चुनावों में 23 बीजेपी पार्षद और 23 कांग्रेस के पार्षदों ने जीत दर्ज की. साथ ही बसपा के दो पार्षदों ने भी जीत हासिल की और 17 पार्षद निर्दलीय जीते. अब देखने वाली बात ये होगी कि भिवाड़ी में किसके सर पर ताज सजता है. बता दें कि यहां कांग्रेस की तरफ से शीशराम तवर को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बीजेपी की तरफ से बत्ती देवी को सभापति उम्मीदवार बनाया गया है.
इसी प्रकार से पहली बार थानागाजी में नगर पालिका चुनाव हुए हैं. इस नगर पालिका में 25 सीटों पर पार्षदों ने चुनाव लड़ा है. जिसमें 10 पार्षद कांग्रेस कर जीत कर आए हैं, तो वहीं 9 पार्षद बीजेपी के जीते हैं. यहां भी निर्दलीय पार्षद पर ही पार्टियों की जीत र्निभर है. थानागाजी में बीजेपी की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बाबूलाल सैनी हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से चौथमल सैनी को नगर पालिका अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है. यहां सबसे रोमांचकारी बात यह है दोनों ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चाचा-भतीजे हैं. खास बात ये कि पुलिस प्रशासन की तरफ से नगर परिषद के चारों ओर चौक चौबंद व्यवस्था की गई है, जिससे किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो.