राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Uproar in the Alwar Municipal Council : उपसभापति कुर्सी पर जाकर बैठे पार्षद घनश्याम गुर्जर, कहा- न्यायालय के आदेश पर आए नगर परिषद - Alwar latest news

अलवर नगर परिषद में उथल-पुथल का (Uproar in the Alwar Municipal Council) दौर जारी है. पहले सभापति बीना गुप्ता के भ्रष्टाचार में लिप्त मामले के बाद कैबिनेट मंत्री के करीबी पार्षद और दो अन्य लोग रिश्वत मामले में पकड़े जा चुके हैं. इस बीच उपसभापति के पद से सरकार की ओर से निष्कासित किए गए घनश्याम गुर्जर मंगलवार को परिषद कार्यालय पहुंचे और अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गए.

पार्षद घनश्याम गुर्जर
पार्षद घनश्याम गुर्जर

By

Published : Feb 22, 2022, 5:49 PM IST

अलवर.नगर परिषद में हंगामे का सिलसिला (Uproar in the Alwar Municipal Council) लगातार जारी है. सभापति बीना गुप्ता के भ्रष्टाचार में लिप्त मामले के बाद नगर परिषद के वरिष्ठ पार्षद और मंत्री के करीबी नरेंद्र मीणा को एसीबी ने पांच लाख से ज्यादा की रिश्वत लेते हुए पकड़ा. इसी दौरान सरकार की ओर से नियुक्त सभापति का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है. अभी तक कार्यकाल बढ़ने के कोई आदेश नहीं आए हैं. इसी बीच मंगलवार को पार्षद घनश्याम गुर्जर उपसभापति की कुर्सी पर जाकर बैठ गए. इस दौरान शहर विधायक संजय शर्मा और भाजपा के नेता मौजूद रहे.

घनश्याम गुर्जर ने कहा न्यायालय के आदेश पर उन्होंने ऐसा किया है. अलवर नगर परिषद में उपसभापति के पद पर कार्यरत घनश्याम गुर्जर को सरकार ने बर्खास्त किया था. सरकार ने कहा कि घनश्याम गुर्जर ने नामांकन के दौरान कुछ जानकारियां छुपाई थी. उस मामले की सरकार ने प्रशासनिक जांच करवाई. जिसमें घनश्याम गुर्जर को दोषी बताते हुए निष्कासित किया गया. इस पर घनश्याम गुर्जर न्यायालय में गए. न्यायालय ने घनश्याम गुर्जर के पक्ष में फैसला दिया. लेकिन उससे पहले सरकार की तरफ से अलवर नगर परिषद में सभापति और उपसभापति नियुक्त कर दी गई थी.

उपसभापति कुर्सी पर जाकर बैठे पार्षद घनश्याम गुर्जर

यह भी पढ़ें- Rajasthan Government action: अलवर नगर परिषद की सभापति और उपसभापति निलंबित

हाल ही में मंत्री के करीबी और कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद नरेंद्र मीणा और दो ठेकेदारों को एसीबी ने पांच लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही सभापति और उपसभापति का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. सरकार की तरफ से अभी कार्यकाल बढ़ाने के आदेश नहीं आए हैं. इसी बीच घनश्याम गुर्जर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर परिषद पहुंचे और उपसभापति की कुर्सी पर जाकर बैठ गए.

यह भी पढ़ें- Corruption: ACB की गिरफ्त में बड़ी मछली, अलवर नगर परिषद सभापति और बेटा गिरफ्तार...खुद के घर पर ही रिश्वत ली

घनश्याम गुर्जर ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर नगर परिषद आए हैं और अब नगर परिषद में उपसभापति के पद पर नियुक्त रहेंगे. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने 2 माह पहले ही सरकार के आदेशों को निरस्त करते हुए पक्ष में फैसला दिया था. यह मामला अलवर में चर्चा का विषय बना हुआ है. राजनीतिक उठापटक के बीच शहर में इस पर चर्चा हो रही है. हालांकि अभी तक सरकार के उपसभापति के नियुक्त करने के कोई आदेश नहीं आए हैं. दूसरी तरफ नगर परिषद में भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए नजर आए. एक दूसरे को मिठाई खिला रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details