अलवर.जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 701 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. अकेले अलवर शहर की बात करे तो यहां 348 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए. जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5808 हो गई है.
जिले में अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर 253 मरीज हैं, आईसीयू में 79 मरीज, जबकि वेंटिलेटर पर 36 मरीज हैं. नए पॉजिटिव आने के बाद इनकी संख्या और बढ़ जाएगी. कोरोना संक्रमण बढ़ने से सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ने लगी है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड फुल होने लगे हैं. लगातार मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान में बढ़ी सख्ती, एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा सकेंगे...और क्या कुछ बदला पढ़ें एक क्लिक में
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन का प्लांट लगा है. इसके अलावा लोड्स हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. साथ ही निजी अस्पतालों ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया है. अलवर के दो निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का प्लांट लग भी चुका है.
अलवर के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. सभी मरीजों को एक्स-रे और सीटी स्कैन की आवश्यकता नहीं है. साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन, विटोक्सी जुबेर इंजेक्शन भी प्रत्येक मरीज को नहीं लगेगा. डॉक्टर अपनी जरूरत के हिसाब से लोगों को इंजेक्शन और दवाई दे रहे हैं. लोग पैनिक कर रहे हैं, इसलिए इस तरह की स्थिति बनी हुई है.