अलवर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पास पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 569 है. यहीं हालात रहे तो आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के और ज्यादा मामले सामने आने की संभावना है. अलवर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अब फेल होता नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सर्वे भी नहीं करवाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की तरफ से भी कोरोना पॉजिटिव वाले इलाकों में आंशिक कर्फ्यू भी नहीं लगाया जा रहा है.
प्रतिदिन करीब 50 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है. ऐसे में साफ है अलवर में कोरोना का विस्फोट हो चुका है. संक्रमण फैलने के कारण लोग एक दूसरे से संक्रमित हो रहे हैं. अलवर में प्रशासन के सभी दावे गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं. अलवर में जिला कलेक्टर का पद खाली है. इसका असर कोविड-19 को लेकर प्रशासन के बंदोबस्त में दिख रहा है.