राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Virus Effect: स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही घर-घर सर्वे, अब तक नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए अलवर में स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर सर्वे करना शुरू कर दिया है. इसके तहत अब तक 58 हजार 732 घरों का सर्वे हो चुका है, लेकिन कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है.

By

Published : Mar 29, 2020, 11:07 PM IST

अलवर न्यूज, alwar news
अलवर में स्वास्थ्य विभाग का घर-घर सर्वे हुआ शुरू

अलवर.प्रदेश भर में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. सरकार और प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद लोगों की की जा रही है. लगातार प्रशासन की तरफ से संक्रमण रोकने के प्रयास भी जारी है. अब तक 507 लोग विदेशों से अलवर अपने घर लौटे हैं. इसके अलावा 6991 लोग जो विभिन्न जगह रहते थे वो अलवर आए हैं. इस हिसाब से अलवर जिले में अब तक 7417 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

अलवर में स्वास्थ्य विभाग का घर-घर सर्वे हुआ शुरू

वहीं, 81 लोग अन्य राज्यों और जिलों में चले गए हैं. घर-घर सर्वे की रिपोर्ट पर नजर डालें तो अब तक 2325 टीमों ने 58 हजार 732 घरों का सर्वे किया है, जिसमें कुल 2 लाख 54 हजार 325 लोग स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इसके अलावा राजीव गांधी सामान्य अस्पताल से 103 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें से 84 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि अन्य सैंपल पेंडिंग चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार संदिग्ध मिलने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें-कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते प्रदेश की तमाम जेलों में बरती जा रही सतर्कता

घरों के आगे चस्पा की जा रही है सूचना

संदिग्ध लोगों के घरों के आगे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सूचना चस्पा की जारी है, जिसमें आम लोगों को दूर रहने और कोरोना वायरस संक्रमण लोगों की जानकारी लिखी हुई है.

पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

हाथ पर लगाई जा रही है मोहर

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो लोग संक्रमित हैं, उनकी पहचान के लिए हाथ पर विशेष तौर की इंक की मोहर लगाई जा रही है, जिससे उन व्यक्तियों की पहचान दूर से हो सके. इस मोहर कि इन 60 दिनों तक नहीं हटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details