अलवर. जिले में एक तरफ कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ जिले में वैक्सीन का स्टॉक समाप्त होने लगा है. गिनती की वैक्सीन बचने के कारण अब केवल दो केंद्र पर लोगों के टीके लगेंगे. इसके अलावा जिले की अंतर राज्य सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है. अलवर में प्रवेश करने वाले एक व्यक्ति की 72 घंटे अंतराल की रिपोर्ट देखी जा रही है. जिनके पास कोरोना की रिपोर्ट नहीं है, उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. साथ ही अनुपस्थित मिलने वाले ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ भी जिला प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की जा रही है.
अलवर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ रही है. प्रशासन की तरफ से कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया गया है. ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन में 100 बेड की वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. मरीजों के लिए आईसीयू सेवा भी शुरू हो चुकी है. ब्लॉक स्तर पर मरीजों के भर्ती की व्यवस्था की गई है. दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश से लगने वाली नौगांवा शाहजहांपुर और बड़ौदामेव सीमा पर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है.
लोगों की 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट चेक हो रही है. जिसके पास नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उसे वापस लौटाए जा रहा है. इसके अलावा जिले में लगे हुए अधिकारियों को कलेक्ट्रेट लगाया गया है. जिससे मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी लगातार की जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रतिदिन सभी जिलों के जिला कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपडेट ले रहे हैं.