अलवर.कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब समाप्त हो चुका है. वैक्सीन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अलवर के 12 लॉन्चिंग केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले दिन 1,692 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. अलवर जिले में वैक्सीन के लिए अब तक करीब 25 हजार लोग वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब समाप्त हो चुका है. मलमास समाप्त होने के साथ ही 16 जनवरी को अलवर जिले में कोरोना की वैक्सीन लोगों को लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सबसे पहले जिले के 12 केंद्रों पर वैक्सीन को लांच किया जाएगा. पहले दिन संस्थाओं के 1,692 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे. इसके बाद जिले के 193 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. वैक्सीनेशन से पहले इसका सफल रिवर्सल ड्राई रन हो चुका है. अब सीधे लोगों के टीके लगाए जाएंगे.
अलवर में 16 जनवरी से लगेगी कोरोना की वैक्सीन पढ़ें-अलवर में मनरेगा योजना के तहत कई साल बाद तालाबों की हुई सफाई
बता दें कि पहले दिन 16 जनवरी को 997 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगेंगे. फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके मुफ्त लगाए जाएंगे. जिले में अभी ये निर्धारित नहीं हुआ है कि कोरोना वैक्सीन किस कंपनी की आएगी. जिले में 2 दिन में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई आने की उम्मीद है. वैक्सीन लॉन्चिंग केंद्रों पर टीकाकरण के लिए अलर्ट के साथ पूरी तैयारी की गई है.
1 दिन में एक स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकतम 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे. चिकित्सा विभाग ने व्यक्ति के पांच लाख भंडारण की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही एक सेंटर पर डॉ. सहित पांच कर्मचारियों को लगाया गया है. जो टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया में काम करेंगे. देशभर में 500 वैक्सीन लॉन्चिंग साइट का चयन किया गया है. इनमें से प्रदेश में 283 और जिले में 12 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया होगी.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि टीके लगाने के कुल चार चरण होंगे. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे. दूसरे चरण में सेना, पुलिस, सफाई कर्मी और अन्य अधिकारी कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे. तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जाएंगे. चौथे चरण में 50 साल से कम आयु के आम लोगों को टीके लगाने की प्रक्रिया होगी.
लॉन्चिंग टीकाकरण के लिए जिला अस्पताल में 728, सेटेलाइट अस्पताल में 78, बानसूर सीएससी में 57, बहरोड़ सीएससी में 103, कठूमर सीएससी में 104, किशनगढ़ बास सीएससी में 62, मुंडावर सीएससी में 98, राजगढ़ सीएचसी में 137, पिनान सीएचसी में 56, नीमराणा सीएससी में 64, तिजारा सीएचसी में 59, सीएससी में 146 स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीके लगाए जाएंगे. जिले में अब तक 25 हजार लोग वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इसके तहत अलवर शहर में 4,069, बानसूर में 1,623, बहरोड़ में 98, खेड़ली में 1,003, किशनगढ़बास में 1,368, कोटकासिम में 664, लक्ष्मणगढ़ में 1,754, मालाखेड़ा में 1,351, मुंडावर में 1,083, राजगढ़ में 1,105, रामगढ़ में 1,439, रेणी 705, शाहजहांपुर में 1144, थानागाजी में 1,044 तिजारा में 1,803 स्वास्थ्य कर्मियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
पढ़ें-अलवर: कोरोना के चलते बदले हुए अंदाज में मनाई जाएगी 26 जनवरी
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल आयुर्वेद विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्राइवेट लैब कर्मी, नर्सिंग विद्यार्थी आदि लोगों को टीके लगाए जाएंगे.
कोरोना के खतरे से लोगों को मिलेगी राहत
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के खतरे से अब लोगों को राहत मिलेगी. कोरोना के चलते लोगों का जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा था. ऐसे में अब समय रहते लोग वैक्सीन लगा सकेंगे. साथ ही उनको बेहतर इलाज भी मिल सकेगा.