राजस्थान

rajasthan

अलवर जिले में भी होगी अब कोरोना की जांच, आज से शुरू होगी लैब

By

Published : Jul 22, 2020, 1:36 AM IST

अलवर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में मंगलवार को 74 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब कोरोना मरीजों के सैंपलों की जांच अलवर में ही हो सकेगी. बुधवार को अलवर में कोरोना जांच लैब शुरू होगी. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.

alwar news, corona testing lab in alwar,  अलवर में कोरोना की जांच
अलवर में कोरोना जांच के लिए लैब

अलवर.जिला देखते ही देखते कोरोनावायरस सेंटर बन चुका है. प्रतिदिन कोरोना का ब्लास्ट हो रहा है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1900 के आसपास पहुंच चुकी है. जिले में लगातार कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. वहीं प्रशासन की तरफ से कोरोना का पराभव रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लगातार मॉनिटरिंग बढ़ाई जा रही है.

ये पढ़ें:बंद पड़े संस्थानों को खोलने के लिए Unlock All Industries की मुहिम, मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी

दूसरी तरफ बुधवार से अलवर में कोरोना की जांच भी शुरू हो जाएगी. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के सामने कोरोना जांच ले बनकर तैयार है. बुधवार को सुबह 8 बजे लैब का विधिवत उद्घाटन होगा. उसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल की जांच अलवर में ही होगी. ऐसे में मरीजों को तुरंत रिपोर्ट मिलेगी और उनका जल्दी इलाज शुरू हो सकेगा. अभी तक अलवर से सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जाते थे. इस प्रक्रिया में ज्यादा समय लगता था. तो वहीं मरीज भी परेशान होते थे. प्रशासन की तरफ से कई व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया गया.

ये पढ़ें:उदयपुर: दो पक्षों में विवाद के चलते हुई तलवारबाजी, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL

बता दें कि, मंगलवार को अलवर में कोरोना के 74 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा अलवर शहर में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. उसके बाद भिवाड़ी के भी हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. भिवाड़ी के हालात खराब होते देख प्रशासन की तरफ से बेहतर मॉनिटरिंग के लिए वहां डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छबील कुमार को तैनात किया गया है. इसके अलावा भिवाड़ी में अलग से जांच में ओपीडी की सुविधा भी शुरू की गई है. कई बार भिवाड़ी के सैंपल में कई तरह की दिक्कतें भी आ चुकी हैं. भिवाड़ी के सैंपल लोग को रिजेक्ट किया जा चुका है. अलवर जिला लगातार कोरोना के चलते बदनाम हो रहा है. प्रशासन के सभी दावे अलवर में झूठे साबित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details