अलवर.राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज लगातार अलवर में मिल रहे हैं. जिले में बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कई सख्त कदम उठाए गए हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके. इसलिए जिला अस्पताल के अलावा भिवाड़ी व सभी सीएससी में मरीजों के सैंपल लिए जाते हैं. इस दौरान अस्पताल में आने वाले कोरोना संदिग्ध मरीज अन्य सामान्य मरीजों के संपर्क में आते हैं व संक्रमण फैलने का खतरा रहता है.
जिले के हालात देखते हुए प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल अस्पताल परिसर के अलावा आसपास अन्य जगह पर दिए जाएंगे. इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों के आसपास एक अन्य जगह को चिन्हित किया जा रहा है. जिन भवनों के आसपास कोई जगह नहीं है. वहां टेंट लगाकर यह व्यवस्था की जाएगी. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में लंबे समय से अलग भवन में कोरोना की ओपीडी चल रही है और उसी जगह पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाते हैं. इस तरह से सेटेलाइट अस्पताल के पीछे सामुदायिक भवन में अब सैंपल लिए जाएंगे. इसी तरह से अन्य जगह भी यह व्यवस्था की जा रही है.