अलवर. राजस्थान का अलवर जिला कोरोना वायरस का नया केंद्र बनता जा रहा है. प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जिले में कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले तो वहीं बुधवार को 13 नए मामले सामने आए हैं. मामलों की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी पॉजिटिव मरीजों से संपर्क साधते हुए उनको अस्पताल में भर्ती कराया और उनका इलाज शुरू हो चुका है.
इसमें 5 मरीज श्यामपुर, 3 टपूकड़ा, 2 भिवाड़ी, 1 अलवर शहर के इंदिरा कॉलोनी, 1 भाखेड़ा और 1 पॉजिटिव मरीज रूडी गांव का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार सभी पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों के घर के आस-पास क्षेत्र में सर्वे के लिए टीमों को तैनात कर दिया गया है. मरीजों के घर के आसपास क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा पूरी सावधानी बरती जा रही है.