अलवर.जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 91 कोरोना पॉजिटिव मरीज सोमवार को सामने आए. चिकित्सा विभाग की ओर से चेतावनी के बावजूद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और बेवजह सड़कों पर घूमने संबंधित नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं.
अलवर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या जिले में अब तक 794 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 400 कोरोना मामले वर्तमान में एक्टिव चल रहे हैं. इन कोरोना मरीजों का का इलाज चल रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसका मुख्य कारण है कि लोग कोविड-19 के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं और ना ही सतर्कता बरत रहे हैं.
पढ़ें-डूंगरपुर: जागरूकता अभियान का समापन, कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
उन्होंने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन में चिकित्सा विभाग की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि घरों से निकलते समय मास्क लगाएं, भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें, इसके बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
पढ़ें-कोटा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों का हंगामा, पुरानी बिल्डिंग में जाने से किया इनकार
उन्होंने कहा कि बचाव के लिए लोगों को नियमों की पालना करनी आवश्यक है. अगर किसी में कोविड-19 के लक्षण दिखें, तो तुरंत अस्पताल जाकर इसकी जांच कराएं. जिससे कि कोविड-19 की रोकथाम हो सके. अलवर में प्रस्तावित लैब के विषय में उन्होंने कहा कि लैब में चार-पांच दिन का कार्य और शेष बचा है. इस कारण लैब निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है. लैब बनने के बाद कोरोना मरीजों की जांच यहीं हो सकेगी और सैंपल जयपुर नहीं भेजने पड़ेंगे.