राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना के मामले बढ़े, मरीजों को सामान्य अस्पताल से लॉर्ड्स हॉस्पिटल शिफ्ट करने की तैयारी - Preparations to shift Lord's Hospital

अलवर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मरीजों को अब लॉर्ड्स हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर की जा रही है.

सामान्य अस्पताल में बढ़े मरीज, लॉर्ड्स हॉस्पिटल शिफ्ट करने की तैयारी, अलवर समाचार,  Corona in Alwar, Increased patients in general hospital,  Preparations to shift Lord's Hospital
सामान्य अस्पताल से लॉर्ड्स हॉस्पिटल शिफ्ट कर रहे मरीज

By

Published : Apr 18, 2021, 9:19 PM IST

अलवर.कोरोना महामारी के दूसरे स्ट्रेन के चलते अलवर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में वृद्धि हो रही है. मरीजों को अब लॉर्ड्स हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर की जा रही है. इसके चलते रविवार को सामान्य चिकित्सालय से जांच मशीनें सहित अन्य जरूरी सामान लॉर्ड्स हॉस्पिटल में पहुंचाए जा रहे हैं.

सामान्य अस्पताल से लॉर्ड्स हॉस्पिटल शिफ्ट कर रहे मरीज

पढ़ें:चाकसू में कोरोना के 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, प्रशासन अलर्ट

वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन अलवर में अब तक के सबसे अधिक 667 पॉजिटिव मरीज आए हैं. इसमें से 71 लोगों की कोरोना रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है. नए पॉजिटिव मरीज 546 हैं. चिकित्सक बता चुके हैं कि एक बार संक्रमण फैलने के बाद उसे काबू में करने के लिए पूरी सख्ती करने के बावजूद 15 दिन का समय लग जाता है. वीकेंड के 2 दिन के कर्फ्यू का असर बाद में देखने को मिलेगा. जिले में 1 दिन पहले ही 591 पॉजिटिव मरीज आए थे. 2 दिन पहले 271 और 3 दिन पहले 361 पॉजिटिव मरीज आए थे. यदि इन आंकड़ों पर नजर डालें तो लगातार तेजी से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो जिले के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकती है.

कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम एल सैनी ने बताया कि कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को फिलहाल अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के महिला व पुरुष सर्जिकल वार्ड सहित आईसीयू वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. वही कोरोना संक्रमित की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि के चलते लॉर्ड्स हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार किया जा चुका है जिसे 1 या 2 दिन में चालू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details