अलवर के गांवों में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मरीज, मरीज परेशान - अलवर में मिले कोरोना पॉजिटिव
अलवर में दिनों-दिन कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है. जहां 24 घण्टे में 949 नए मरीज सामने आए. जिले के कोटकासिम क्षेत्र के जौड़िया गांव को कोरोना ने पूरी तरह जकड़ लिया है. अकेले गांव में 131 पॉजिटिव आ चुके है.
अलवर के गांवों में बढ़े कोरोना मरीज
By
Published : May 5, 2021, 12:54 PM IST
अलवर.जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शहरों के साथ अब ग्रामीण एरिया में भी हालत खराब होने लगे हैं. अलवर में 24 घण्टे में 949 नए मरीज सामने आए. दूसरी तरफ 891 मरीज रिकवर हुए. जिले के कोटकासिम क्षेत्र के जौड़िया गांव को कोरोना ने पूरी तरह जकड़ लिया है. अकेले गांव में 131 पॉजिटिव आ चुके, वहीं 121 एक्टिव केस हैं.
अलवर के गांवों में बढ़े कोरोना मरीज
जिले में एक्टिव केस 11 हजार से ज्यादा है. नियमित रूप से मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 5 लोगों की मौत हुई, जबकि असलियत में मौत के आंकड़े काफी अधिक हैं. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार पिनान रैणी निवासी 56 साल के किशन लाल, अलवर शहर के 60 फीट रोड निवासी 67 साल की महिला सरवती देवी, शहर में सोमवंशी कॉलोनी निवासी 43 साल की महिला लक्ष्मी देवी, घिलोट मुण्डावर निवासी 62 साल के रोहिताश और गोविंदगढ़ निवासी 79 वर्ष के सेवा सिंह की मौत हुई है.
जिले के कोटकासिम क्षेत्र के जौड़िया गांव को कोरोना ने पूरी तरह जकड़ लिया है. अकेले गांव में 131 पॉजिटिव आ चुके. वहीं 121 एक्टिव केस हैं, दो की मौत भी हो चुकी है. कोरोना लगातार डोर टू डोर आगे बढ़ने से रुक नहीं रहा, जबकि पिछले करीब 15 दिनों से गांव के बाहर पुलिस का पहरा भी है. फिर भी संक्रमण बेलगाम है. शासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. गांव के तीन मैन प्वाइंट पर पुलिस तैनात कर दी है. इसके अलावा जिले में 891 लोग रिकवर हुए, अब भी 11 हजार 91 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा आइसीयू में 142, वेंटिलेटर पर 61, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 614 मरीज हैं.