अलवर.जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार से अधिक हो चुका है, जबकि 18 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. शुक्रवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है. जिले में संक्रमण की दर में भी बढ़ोतरी हुई है. 12 प्रतिशत की दर से जिले में संक्रमण फैल रहा है. अलवर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने लगा है. प्रतिदिन 200 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिले में अब तक 84 लोग मर चुके हैं.
शुक्रवार को राजगढ़ के दो, बहरोड़ और अलवर के एक-एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार 500 से अधिक हो गया है. शनिवार को 222 से ज्यादा लोग पॉजिटिव आए, जबकि जिले में 18 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में दिवाली के त्यौहार से पहले कोरोना की संक्रमण दर बढ़ गई है, जबकि रिकवरी रेट में गिरावट आई है. शनिवार तक 12.13 प्रतिशत की दर से संक्रमण फैला. जिले में अब तक एक लाख 59 हजार 801 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 20 हजार 602 लोग पॉजिटिव मिले. अभी तक 87.98 प्रतिशत की दर से मरीज ठीक हो रहे हैं. अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक मरीजों के ठीक होने की दर 92 फीसदी तक पहुंच गई थी.