राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना का कहर, अब तक 7 कोरोना पॉजिटिव मिले

अलवर में अब तक 7 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. खेड़ली के बाद किशनगढ़बास कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. यहां पर अब तक तीन पॉजीटिव मिल चुके हैं, तीनों ही जमाती हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से यहां खास सतर्कता बरती जा रही है.

अलवर न्यूज, alwar news
अलवर में किशनगढ़बास बना हॉटस्पॉट

By

Published : Apr 11, 2020, 5:58 PM IST

अलवर.जिले के किशनगढ़ बास क्षेत्र से अब तक कोरोना वायरस तीन पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. सभी का जयपुर में इलाज चल रहा है और तीनों ही लोग जमाती हैं.

अलवर में किशनगढ़बास बना हॉटस्पॉट

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर और प्रशासन के अधिकारी किशनगढ़ बास क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. प्रशासन के अधिकारियों को गांव में पहुंचने के बाद पता चला कि बड़ी संख्या में लोग जमा में होकर आए हैं, लेकिन इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई है.

इसके अलावा सर्वे करने के लिए गांव में पहुंच रही है. एएनएम के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत मिल रही है. इस पर प्रशासन ने सरपंच के प्रति सख्ती दिखाते हुए कहा कि प्रशासन का सहयोग नहीं करना सरपंच को भारी पड़ सकता है.

पढ़ें.कोरोना से जंग के लिए अलवर ने कसी कमर, थ्री लेयर जांच और इलाज की तैयारी

इसके अलावा जिन लोगों ने एएनएम से अभद्र व्यवहार किया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. पूछताछ में पता चला कि गांव में 8 लोग दिल्ली से आए हैं. जबकि, कुछ ट्रक चालकों के भी गांव में आने की जानकारी मिली थी.

इस पर एएनएम उनकी जांच पड़ताल के लिए गई और उनको होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए. प्रशासन की टीम ने कुछ लोगों को गांव में घूमते हुए भी देखा. जिसके बाद सभी को बाल कृपा नगर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाया गया है. उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

पढे़ं.श्रीगंगानगर में खाकी के लिए लगाया गया सैनिटाइजर चेंबर, संक्रमण से मुक्त होंगे पुलिसकर्मी

जिले में अब तक सात पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 3 खेड़ली और तीन किशनगढ़ बास क्षेत्र के हैं. जबकि एक बहरोड़ का मामला सामने आया था. इसमें से एक खेड़ली के बुजुर्ग की मौत हो चुकी है और खेड़ली की दूसरी नर्स नेगेटिव आ चुकी है.

जिला कलेक्टर ने कहा है कि मेडिकल टीम दिन-रात लगी हुई है. बाहर से आए प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग जरूरी है. ऐसे में अगर मेडिकल टीम से कोई गलत व्यवहार करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details