अलवर: अलवर के राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय (Raj Rishi Bharthari Matsya University Alwar) में इस समय एलएलबी द्वितीय वर्ष और बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू हुई है. इसके अलावा बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए और अन्य बैचलर अंतिम वर्ष के साथ ही पीजी अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जबकि बीए, बीकॉम, बीएससी बैचलर अन्य कोर्स के द्वितीय वर्ष प्रवेश की परीक्षा हो चुकी है, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.
सामान्य तौर पर तय कलेंडर के अनुसार मार्च माह तक सभी रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं. उसके बाद जुलाई व अगस्त माह में नए कोर्स व नए साल में प्रवेश प्रकिया चलती है. ऐसे में साफ है कि इस साल कोरोना के चलते पूरे देश में परीक्षाएं व रिजल्ट देरी से जारी हो रहे (Corona Effect On College Entrance Exams In Alwar) हैं. अभी तक नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया भी नहीं हुई है.
पढ़ें-Covid Effect On Kids Education: 5 साल के होने के बाद भी अब तक कई बच्चों ने नहीं देखी स्कूल की शक्ल, अभिभावकों को सता रहा कोरोना का डर
शिक्षा विशेषज्ञों की माने तो दो साल तक कोरोना का इफेक्ट (Corona Effect On Education In Alwar) रहा. उसके साइड इफेक्ट अब नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा क्षेत्र पर पड़ा है. दो साल तक स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई नहीं हुई. शिक्षा क्षेत्र में हालात सामान्य होने में 3 से 4 माह का समय लगेगा. विशेषज्ञों की मानें तो इसके लिए विश्वविद्यालयों को अपने स्तर पर हर साल 2 से 3 माह पहले परीक्षाएं व प्रवेश प्रक्रिया शुरू करनी होगी. जब जाकर कुछ हालात सामान्य होंगे व तय टाइम टेबल के हिसाब से परीक्षाएं कराई जाएंगी और छात्रों की प्रवेश प्रकिया होगी.