अलवर. स्काउट गाइड और नगर परिषद की ओर से बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय की ओर से कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली को नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका और डिप्टी सीएमएचओ प्रवीण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली सीएमएचओ कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए वापस सीएमएचओ कार्यालय पहुंची. रैली के माध्यम से आमजन को कोरोना से जागरूक और मास्क लगाने का संदेश दिया.
नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत यह रैली निकाली गई है. कोरोना को लेकर जनजागृति और रैलियां प्रशासन द्वारा निकाली जा रही है. इस तरह का अभियान 30 नवंबर तक चलेगा. नगर परिषद द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 1 लाख मास्क बांटे जा रहे हैं. जिसमें शहर में 50 पॉइंट बनाकर इन मास्कों वितरण किया जा रहा है.