अलवर. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के प्रभारी व प्रमुख नेता मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर टिकट के दावेदारों के नामों की स्क्रूटनी व पैनल तैयार करने में जुटे रहे. कांग्रेस का दावा है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति के सभी वार्डों के लिए तीन-तीन दावेदारों के नामों के पैनल तैयार कर लिए गए हैं.
बुधवार को पार्टी की चुनाव संचालन समिति की बैठक में इन पैनल को अंतिम रूप देकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भेजा जाएगा. वहीं भाजपा का दावा भी जिला परिषद व पंचायत समितियों में से ज्यादातर के पैनल तैयार करने का है. बुधवार को भाजपा की ओर से भी पैनल को जिला स्तर पर अंतिम रूप देकर जयपुर भेजे जाने की संभावना है.
पंचायती राज चुनाव में जिताऊ प्रत्याशियों का चयन प्रमुख रजानीतिक पार्टियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. एक वार्ड में एक ही पार्टी की ओर से कई दावेदारों के नाम मिलने के पार्टियों के चुनाव रणनीतिकारों को मजबूत प्रत्याशी तय करना चुनौती बन गया है. कांग्रेस व भाजपा के प्रमुख नेता, प्रभारी एवं विधायक दिन भर जिताऊ प्रत्याशियों की उधेड़बुन में व्यस्त रहे.
कांग्रेस के प्रमुख नेता दिन भर दावेदारों के नामों की स्क्रूटनी में व्यस्त रहे, वहीं भाजपा जिला प्रभारी व नेता पंचायत समिति प्रभारियों से दावेदारों की सूची एकत्र कर उन पर मंथन में व्यस्त रहे. शाम को प्रमुख भाजपा नेताओं व प्रभारियों की बैठक में पंचायती राज चुनाव में जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश पर चर्चा हुई.