अलवर. राम जन्मभूमि न्यास समिति के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज गुरुवार को अलवर पहुंचे. बता दें कि नृत्य गोपाल दास गुरूवार को सत्ता कार्यक्रम में पहुंचे थे. सत्ता कार्यक्रम में पहुंचे राम जन्मभूमि न्यास समिति के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा इस समय केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी है, अब मंदिर नहीं बनेगा तो कब बनेगा. जल्द ही राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा. जनता भी यही चाहती है, इस जनता की आवाज को न्यायालय भी सुनेगा.
नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा न्यायालय भी मंदिर के लिए अनुमति देंगे अब समय आ गया है. उन्होंने कहा कि राम का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है. जिस तरह से माता-पिता के लिए कोई सबूत की आवश्यकता नहीं होती, उसी तरह से जगत पिता भगवान राम के लिए किसी भी तरह का सबूत देने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां रामलला विराजमान हैं वहीं उनका जन्म हुआ था और वहीं उन्होंने अपना बचपन बिताया है, इसलिए भगवान राम के जन्म और उनके अस्तित्व के प्रमाण की कोई आवश्यकता नहीं है.