राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुंडावर में कांग्रेस की बैठक, दिल्ली रैली की तैयारी पर मंथन - मुंडावर विधानसभा

अलवर के मुंडावर में बुधवार को युवा नेता ललित यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की भारत बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.

Alwar News, अलवर की खबर
भारत बचाओ रैली की तैयारी के लिए बैठक

By

Published : Dec 11, 2019, 7:34 PM IST

मुंडावर (अलवर).जिले के मुंडावर कस्बा स्थित रैन बसेरा में बुधवार को युवा नेता ललित यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. ललित यादव ने कहा, कि 14 दिसंबर की रैली में विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल करने का आह्वान किया गया. अलग-अलग गांवों से लोगों को रैली की विभिन्न जिम्मेदारी भी सौंपी गई.

भारत बचाओ रैली की तैयारी के लिए बैठक

इस बैठक में कार्यकताओं ने मुंडावर की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग की. क्षेत्र में हत्या, फायरिंग और दूसरे अपराध की बढ़ती संख्या को लेकर भी चिंता जताई गई.

पढ़ें- अलवरः फिल्म पानीपत में दर्शाए गलत दृश्यों के विरोध में जाट समुदाय का प्रदर्शन

बैठक में गिर्राज गुप्ता, तेजराम मौखरी, महावीर दाधिया, मोहरसिंह गुर्जर, डॉ.जमील खान, अयूब खान, संजय स्वामी उपसरपंच जिंदोली, हरीश हरिनगर, नसीब खान, रामसिंह यादव सियाखोह, जवाहर जागिड़, सतीश उलाहेडी, धारासिंह, संतराम फौजी, कृष्ण पदमाडा, दयाराम पंच, हबीब खान, घनश्याम सिहाली, डॉ.सतबीर, मोनू सहित दूसरे कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details