अलवर.पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें इंदिरा गांधी को याद किया गया. इस विचार गोष्ठी कार्यक्रम में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली भी जिला अध्यक्ष होने के नाते शामिल हुए.
टीकाराम जूली ने कहा कि आज जिस पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही जा रही है, उस पाकिस्तान को असली सबक श्रीमती इंदिरा गांधी ने सिखाया था. उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण कर दिया और एक अलग राष्ट्र खड़ा कर दिया. जूली ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार बैंकों को निजीकरण के रास्ते पर ले जा रही है. ताकी कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा सके. वहीं इंदिरा गांधी ने निजीकरण से निकलकर बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था, जिससे आम आदमी भी बैंकों से जुड़ गया था.