अलवर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से JEE और NEET परीक्षाओं को संपन्न कराने पर अडिग भाजपा सरकार के खिलाफ अट्टा मंदिर के सामने बीएसएनएल कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया. धरने में कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों के साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा और श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली व सभापति बीना गुप्ता ने भी भाग लिया.
इस अवसर पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि केंद्र सरकार इन परीक्षाओं को करवाने के लिए आमादा हो रही है. जबकि पूरे देश के छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर छात्र संगठनों के साथ है और इन परीक्षाओं को रद्द करवाने की मांग कर रही है. आखिर केंद्र को हालात देखने चाहिए क्योंकि इस समय कोरोना महामारी व्यापक तौर पर देश में फैल चुकी है.