अलवर. जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक पर राज्य सरकार को भाजपा के द्वारा अस्थिर करने की कोशिश के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया है. कांग्रेसियों के द्वारा शहीद स्मारक पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर बैठ गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और भाजपा पर संविधान की हत्या कर जनता द्वारा चुनी गई सरकार को षड्यंत्र रच कर अस्थिर करने का आरोप लगाया है.
साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए और भाजपा के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए. वहीं धरना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे, लेकिन इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती हुई दिखाई दी. कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने भाजपा की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों को असंवैधानिक तरीके से हटाकर उनकी जगह भाजपा की सरकार बनाने की कोशिश का आरोप लगाया है.