मुंडावर (अलवर). कांग्रेस नेता ललित यादव ने रविवार को मुंडावर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिकारियों कर्मचारियों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि जो जो अधिकारी कर्मचारी जनता की परेशानी नहीं सुन रहे, समस्याओं को हल नहीं कर रहे, गलत काम कर रहे हैं, वे अपना रवैया सुधार लें वरना उनके बच्चे रोएंगे. यादव नेविधायक मंजीत चौधरी पर भ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुंडावर का मुखिया दामनाथ हो सकता है.
ललित यादव ने कहा कि पिछले दो साल से मुंडावर क्षेत्र का आमजन अपनी समस्याओं को लेकर त्रस्त है. इसके साथ ही उपखंड मुख्यालय पर कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी आमजन की समस्या को सुनना तो दूर कोरोना का बहाना बनाकर मिलते तक नहीं है. अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय पर रुकते तक नहीं है. कार्यालय समय के बाद अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी अपना मुख्यालय छोड़कर नीमराना, अलवर, बहरोड और खैरथल आदि स्थानों पर चले जाते हैं.
पढ़ेंःगहलोत सरकार ने 2 साल में प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर किया कुर्सी पर कब्जा-चुन्नीलाल गरासिया