राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार की नीतिगत विफलता के चलते देश भुगत रहा कोरोना संक्रमण: मोहन प्रकाश - Alwar news

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतिगत विफलता के कारण ही देश कोरोना संक्रमण झेल रहा है.

Congress leader Mohan Prakash, Congress accuses central government
कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Aug 26, 2020, 6:39 PM IST

अलवर.देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण केंद्र सरकार की नीतियों पर अब सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने केंद्र सरकार पर कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर केंद्र सरकार की नीतिगत विफलता के कारण देश कोरोना संक्रमण झेल रहा है.

मोहन प्रकाश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

अप्रैल से लेकर अगस्त तक 10 से 12 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया है. सरकार ने कहा कि 20 हजार करोड़ रुपए की मदद करेंगे. लेकिन होटल इंडस्ट्री को एक भी पैसा नहीं मिला है. सड़क के किनारे चलने वाले ढाबे बंद हो गए हैं. बाजार खुला है लेकिन दुकानों में चार लोगों की जगह एक व्यक्ति काम कर रहा है. उसका वेतन भी 10 हजार रुपए की जगह 5000 रुपए कर दिया गया है.

पढ़ें-सोनिया गांधी की VC में बोले CM गहलोत- मोदी सरकार केवल राज्य सरकारों को गिराने और RSS का एजेंडा पूरा करने में लगी है

केंद्र सरकार की नीतियों के चलते व्यापार और अन्य क्षेत्र के लोग परेशान हैं. देश में जब फसल का समय होगा तो डीजल के दाम बढ़ाए जाएंगे. मोहन प्रकाश ने कहा कि किसान किराए का ट्रैक्टर लेकर खेती करता है. डीजल का दाम बढ़ने का असर किसान की फसल पर पड़ता है.

उन्होंने सीधे तौर पर कहा यह सरकार जनविरोधी है. सरकार की तरफ से लगातार जन विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं. इसलिए देश के यह हालात हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लगातार लोगों की मदद करने के दावे किए जा रहे थे. राहत पैकेज की घोषणा करते हुए सरकार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की मदद पहुंचेगी.

पढ़ें-गहलोत सरकार की 'ये' सोच बहुसंख्यक समाज का अपमान है : भाजपा

लेकिन इसका फायदा किसी को नहीं मिला. धौलपुर के बाड़ी में एक वकील ने आत्महत्या कर ली. वकील ही नहीं न्यायालय परिसर में बैठने वाले मुंशी, स्टांप बेचने वाला व्यक्ति सहित ऐसे लोग जो प्रतिदिन काम करके अपने परिवार का खुद का पेट भरते हैं, वो लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके हैं. लेकिन उनको सरकार की कोई मदद नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details