अलवर.भाजपा और कांग्रेस की तरफ से अलवर में बोर्ड बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकी जा रही है. दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेता भी बोर्ड बनाने को लेकर जोर-शोर से लगे हुए हैं. भाजपा का कांग्रेस की तरफ से चुनाव परिणाम के बाद लगातार पार्षदों की बाड़ेबंदी की जा रही है. इस बीच सभापति के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को सुबह के समय एक बड़ा मामला सामने आया. जहां कांग्रेस ने भाजपा की बाड़ेबंदी में सेंधमारी करते हुए कुछ पार्षदों को छुड़वा लिया.
कांग्रेस ने भाजपा की बाड़ेबंदी में की सेंधमारी दअरसल, भाजपा की तरफ से अलवर के टहला स्थित एक रिसोर्ट में निर्दलीय और भाजपा के पार्षदों को रुकवाया गया था. इस दौरान प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सहित कई नेता बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे. इस दौरान कई थानों की पुलिस बल भी मौजूद थी. भाजपाइयों का आरोप है कि कांग्रेस ने 5 पार्षदों को बाड़ेबंदी से छुड़वा कर ले गए.
वहीं होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में भी यह घटना रिकॉर्ड हुई है. कैमरा में बड़ी संख्या में गाड़ियां और कांग्रेसी नेता नजर आ रहे हैं. ऐसे में लगातार भाजपा की तरफ से आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया है. भाजपा कांग्रेस के नेता और श्रम मंत्री पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
पढ़ेंः सांभर झील में पक्षियों की मौत के बाद अब 'घना' में अलर्ट जारी, कर्मचारियों को सचेत रहने के निर्देश के साथ पशुपालन विभाग को लिखा पत्र
बता दें कि इस वक्त नामांकन पत्र दाखिल करने का समय चल रहा है. ऐसे में देखना होगा कि कौन-कौन नामांकन पत्र दाखिल करता है और मतदान प्रक्रिया में कौन जीता है. हालांकि भाजपा की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है. लेकिन इस घटना ने अचानक अलवर की राजनीति में खलबली मचा दी है. चारों तरफ केवल इस घटना का जिक्र हो रहा है और भाजपाई-कांग्रेसियों की बुराई करते हुए दिख रहे हैं.