अलवर. कांग्रेस पार्टी ने ESIC मेडिकल कॉलेज में भर्ती घोटाले में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसको लेकर कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्टर निवास पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचरण शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया.
ESIC मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग भर्ती में घूसखोरी के मामले में एसीबी की टीम ने चार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है. टीम ने मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर हरनाम कौर सहित 7 अधिकारियों के चेंबर सीज कर भर्ती संबंधित रिकॉर्ड और अभ्यर्थियों के आवेदनों को भी जब्त कर लिया है.
अलवर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में एमजे सोलंकी फॉर्म तथा अलवर सांसद बाबा बालकनाथ (alwar MP baba balaknath) के निजी सचिव कुलदीप सिंह की निजी फर्म द्वारा किए जा रहे भर्ती में घोटाले के सबूत पाए गए है. इस घोटाले में जांच एजेंसियों को सांसद के सचिव के निजी फॉर्मा के कर्मचारियों द्वारा भर्ती के नाम पर आवेदकों से लाखों रुपए लेना का सबूत मिला है. जिसके चलते शनिवार को अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
पढ़ें-अलवर: पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं का जलदाय विभाग पर प्रदर्शन, भाजपाइयों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
योगेश मिश्रा ने बताया ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के अथक प्रयासों से कांग्रेस सरकार के समय अलवर के लिए पारित की गई थी. तत्पश्चात केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी, जिस कारण यह योजना ठंढ़े बस्ते में चली गई. कॉलेज के आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति हेतु एमजी सोलंकी फॉर्म जो कि गुजरात से संचालित है को ठेका दिया गया. फर्म ने बिना विज्ञप्ति निकाले साक्षात्कार आयोजित किए और सीधे तौर पर पैसे लेकर बेरोजगार अभ्यर्थियों को नौकरी दी. जिसमें अलवर सांसद के पीए कुलदीप सिंह की संलिप्तता पाई गई.