राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेसी पार्षदों का अपनी ही पार्टी की सभापति के खिलाफ 'हल्ला बोल', नगर परिषद में दिया सांकेतिक धरना - Labor Minister Tikaram Julie Birthday

अलवर में कांग्रेसी पार्षदों की ओर से अपनी ही पार्टी की सभापति के खिलाफ शुक्रवार को जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्षदों ने सभापति और कमिश्नर पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए. पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Congress councilors protest in Alwar,  Congress councilors protest
कांग्रेसी पार्षदों का धरना

By

Published : Nov 27, 2020, 10:03 PM IST

अलवर. नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है. नगर परिषद में आए दिन भ्रष्टाचार के नए मामले सामने आते रहते हैं. कई बार नगर परिषद सभापति और कमिश्नर के बीच विवाद के मामले भी सामने आ चुके हैं. हाल ही में नगर परिषद सभापति और कार्यवाहक कमिश्नर के बीच विवाद का मामला सामने आया था. यह मामला पुलिस थाने तक पहुंचा, जिसके बाद कमिश्नर को सरकार ने हटा दिया.

कांग्रेसी पार्षदों ने सभापति के खिलाफ बोला हल्ला

बता दें कि एक साल के कार्यकाल में 4 कमिश्नर लग चुके हैं. इसके अलावा भी भ्रष्टाचार के दर्जनों मामले नगर परिषद में आ चुके हैं. अलवर में पार्षदों के काम नहीं हो रहे हैं. आम जनता खासे परेशान हैं. चारों तरफ गंदगी का आलम बना हुआ है. बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग परेशान हैं और पार्षदों के काम रुके हुए हैं. कुछ दिन पहले भाजपा के पार्षदों की ओर से नगर परिषद के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी ही सरकार की सभापति बीना गुप्ता और कमिश्नर के खिलाफ कांग्रेसी पार्षदों ने भी मोर्चा खोल दिया है.

कांग्रेसी पार्षदों ने दिया धरना...

कांग्रेसी पार्षदों ने अलवर नगर परिषद के बाहर सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है. सफाई व्यवस्था, कर्मचारी भर्ती, पानी सप्लाई और सड़क निर्माण सहित कई मामलों में भ्रष्टाचार का खुलासा हो चुका है. पार्षदों के कामकाज नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्षद सैकड़ों शिकायत दे चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

पढ़ें-झालावाड़ में यहां पंचायत चुनाव का बहिष्कार...भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि वो लोग सरकार और पार्टी के खिलाफ नहीं है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार मुक्त समाज की बात कही थी, ऐसे में अलवर नगर परिषद से भ्रष्टाचार समाप्त होना चाहिए. पार्षदों ने कहा कि विधायक और सांसद आम जनता की पहुंच से दूर होते हैं. आम जनता किसी भी काम के लिए पार्षद के पास जाती है, ऐसे में पार्षद की सुनवाई होना आवश्यक है. लेकिन अलवर में पार्षद के काम ही नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में कांग्रेसी पार्षद अपना विरोध उग्र करेंगे.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली के जन्मदिन पर तीन दिवसीय कार्यक्रम...

प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली का 30 नवंबर को जन्मदिन है. ऐसे में टीकाराम जूली फैंस क्लब की तरफ से इस मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों लोगों तक मदद पहुंचाई जाएगी. साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा.

जन्मदिन पर तीन दिवसीय कार्यक्रम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव बारेठ ने बताया कि 28 नवंबर को रक्तदान शिविर और फल वितरण कार्यक्रम होगा. इसके तहत अलवर के किशनगढ़ बास, आनंद बाग झंझारपुर, बहरोड़ और बानसूर में कार्यक्रम होंगे. दोपहर बाद थानागाजी में कार्यक्रम होगा. 29 नवंबर को मालाखेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. 30 तारीख को गौशालाओं में गायों को चारा वितरण किया जाएगा. उसके बाद अनाथ आश्रम में लोगों को कंबल दिए जाएंगे, पौधारोपण कार्यक्रम होगा और सामान्य अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम होगा. साथ ही रक्तदान शिविर सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details