अलवर. अलवर जिला पंचायत चुनावों के परिणामों में मुख्यमंत्री गहलोत (Chief Minister Gehlot) समर्थित 5 विधायक पास हो गए, जबकि 4 फेल हो गए. पंचायत चुनाव में श्रम राज्य मंत्री (Minister of State for Labor) टीकाराम जूली, रामगढ़ विधायक साफिया जुबैर खान, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीणा, थानागाजी से निर्दलीय विधायक कांति मीणा और विधायक दीपचंद खैरिया ने किशनगढ़बास में अपना दबदबा कायम रखा. पंचायत चुनाव में कांग्रेस को मिली सफलता के बाद प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली भाव विभोर हो गए. परिणाम जारी होने के बाद श्रममंत्री ने कहा कि अलवर की जनता का कर्ज कैसे चुका पाएंगे.
श्रममंत्री जूली के निर्वाचन क्षेत्र की दोनों पंचायत समिति मालखेड़ा व उमरैण में कांग्रेस ने भाजपा को करारी शिकस्त दी. उमरैण पंचायत समिति में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. वहीं मालाखेड़ा में वह भाजपा पर भारी रही. साथ ही विधायक जौहरीलाल मीणा भी अपने निर्वाचन क्षेत्र की तीनों पंचायत समितियों में दो पर कांग्रेस को भाजपा पर बढ़त दिलाने में कामयाब रहे.
पढ़ें.कांग्रेस सदस्यता अभियान : राजस्थान में 10 लाख का टारगेट, हर विधानसभा से 5 हजार बनाए जाएंगे मेंबर
विधायक सफिया खान अपने निर्वाचन क्षेत्र की रामगढ़ पंचायत समिति में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाने में कामयाब रही. लेकिन गोविंदगढ़ में कांग्रेस पंचायत समिति सदस्य की संख्या में भाजपा से पिछड़ गई.विधायक दीपचंद खैरिया ने किशनगढ़बास में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाकर दबदबा कायम रखा. हालांकि. कोटकासिम पंचायत समिति में भाजपा कांग्रेस पर बढ़त बनाने में सफल रही.
थानागाजी से निर्दलीय विधायक कांति मीणा ने भी थानागाजी में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाकर अपना दबदबा कायम किया. भाजपा के विधायक मंजीत चौधरी भी मुण्डावर में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाकर अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब रहे.
बहरोड़ में बलजीत यादव और बानसूर में रावत रहीं विफल