राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीया कुमारी का बयान : कांग्रेस ने मेरे पिता को धोखा दिया...पार्टी चाहेगी तो भंवर जितेंद्र सिंह को BJP में लाने का प्रयास करूंगी..

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की जानकारी देने राजसमंद सांसद दीया कुमारी (Rajsamand MP Diya Kumari) अलवर पहुंची. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे पिता को धोखा दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी आदेश दे तो पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Former Union Minister Jitendra Singh) को भाजपा में शामिल कराने का प्रयास करूंगी.

दीया कुमारी का बड़ा बयान
दीया कुमारी का बड़ा बयान

By

Published : Aug 17, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:30 PM IST

अलवर. केंद्र सरकार के निर्देश पर केबिनेट मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं. राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा जिम्मेदारी मंत्री भूपेंद्र यादव को दी गई है. भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) अपनी यात्रा की शुरुआत अलवर के भिवाड़ी से 19 अगस्त को करेंगे.

इस यात्रा की जानकारी देने के लिए अलवर पहुंची राजसमंद सांसद दिया कुमारी (MP Diya Kumari) ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता को कांग्रेस ने धोखा दिया था. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के कहने पर उनके पिता ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. दीया कुमारी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को लेकर भी बड़ी बात कह दी.

अलवर पहुंची दीया कुमारी ने की प्रेसवार्ता

पढ़ें- भाजपा में जन यात्रा की परंपरा, जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य आमजन से जुड़ाव - अरुण चतुर्वेदी

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि पार्टी अगर उन्हें आदेश दे तो वे पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को भाजपा में शामिल करने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बेहतर काम कर रही है. देशभर में केंद्र सरकार की योजनाएं चल रही हैं और राजस्थान की कांग्रेस सरकार क्वॉरेंटाइन है.

यहां केवल लोगों को लूटने का काम चल रहा है. पूरे प्रदेश के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. सभी विकास योजनाएं पूरी तरह से रुक चुकी हैं. प्रदेश सरकार कोई काम नहीं हो रहा है. प्रदेश के मुखिया अपने घर में बंद हैं. हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. संसद में बेहतर काम हुआ लेकिन विपक्ष संसद सत्र भी नहीं चलने दे रहा है.

जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत अलवर से

मोदी सरकार में हाल ही में मंत्री बने भूपेंद्र यादव को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है. भूपेंद्र यादव प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत अलवर के भिवाड़ी से करेंगे. यह यात्रा 19, 20 व 21 अगस्त तक होगी. पहले चरण की इस यात्रा के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, भाजपा के सभी प्रमुख सांसद, विधायक और नेता मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस ने मेरे पिता को धोखा दिया

दीया कुमारी ने कहा राजीव गांधी के कहने पर मेरे पिता ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था. चुनाव से ठीक पहले उन्हें टिकट मिला था. उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया था. लेकिन राजीव गांधी से मित्रता के कारण उन्होंने चुनाव लड़ा. उनके खिलाफ पार्टी के भीतर ही राजनीति होने लगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही उनका साथ नहीं दिया. इसलिए पिता चुनाव हार गये.

पढ़ें- राजस्थान में पीड़ितों को नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, CM गहलोत ने लिया ये बड़ा फैसला

भंवर जितेंद्र सिंह के सवाल पर कहा ये

भाजपा में सबका स्वागत है. अगर भंवर जितेंद्र सिंह भाजपा में आना चाहेंगे या फिर पार्टी ऐसा निर्देश देगी तो मैं कोशिश करूंगी भंवर जितेंद्र सिंह को भाजपा में लाने की. भंवर जितेंद्र सिंह से हमारे पारिवारिक संबंध हैं. लेकिन पार्टी ने अभी तक इस तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं दी है.

राजस्थान में चल रही केंद्र की योजनाएं

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत पूरे राजस्थान में काम धीमा चल रहा है. प्रदेश के जिलों को डीएमएसपी के तहत बजट नहीं मिल रहा है. डीएमएफटी के पैसे से सभी जिलों में बेहतर विकास कार्य हो सकते हैं. प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह से फेल हुई है. वैक्सीन की व्यवस्था भी केंद्र सरकार (central government) की तरफ से कराई गई है. राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने वैक्सीन की व्यवस्था में फेल होते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए थे. दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. प्रतिदिन 15 से अधिक जिलों में रेप, गैंग रेप की घटनाएं सामने आती हैं. मेवात क्राइम (Mewat Crime) के लिए पूरे देश में बदनाम हो रहा है.

रसोई गैस सिलेंडर की जानकारी नहीं

अलवर पहुंची दीया कुमारी ने सर्किट हाउस में यह प्रेस वार्ता की. इस दौरान मीडिया ने जब उनसे गैस सिलेंडर व पेट्रोल के दाम को लेकर सवाल पूछा तो तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. गैस सिलेंडर के बढ़े दाम पर उन्होंने कहा कि वे यहां गैस सिलेंडर के दाम बताने के लिए नहीं आई हैं.

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details