अलवर. इंटरनेशनल टाइगर डे (29 जुलाई) पर गुरुवार को अलवर के द डड़ीकर फोर्ट में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल सम्मेलन में 9 देशों के राजदूत और राजनयिक शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान टाइगर के संरक्षण को लेकर चर्चा की जाएगी.
कार्यक्रम में पराग्वे के राजदूत फ्लेमिंग राउल डुआर्टे, मंगोलिया के राजदूत गोंचिंग गनबोल्ड, त्रिनिदाद और टोबैगो देश के राजदूत डॉ रोजर गोपाल, नाइजर के राजदूत एडो लीको, तंजानिया देश के उच्चायुक्त बाराका हारान लुवंडा, नॉर्थ मैसेडोनिया के कार्यवाहक राजदूत नेहत एमिनी शामिल होंगे. साथ ही कोमरोस के काउंसिल जनरल केएल गंजू, बुर्किना फासो देश के दूतावास के वाणिज्यिक मामलों के प्रमुख हर्वे डी कौलीबैली, दक्षिण कोरिया की सीनियर रिसर्चर जुंगवा किम जी व नाइजर के राजनयिक ईसा गैम्बो आदि शामिल होंगे.