अलवर.वाणिज्य कर विभाग (Commercial tax department Action In Alwar) ने 150 व्यापारियों के बैंक खातों को सील कर दिया है. व्यापारी अब इन बैंक खातों से कोई लेन-देन नहीं कर सकेंगे. लंबे समय से व्यापारियों पर सेल टैक्स विभाग का करोड़ों रुपए बकाया चल रहा है. सरकार की कई योजनाओं के बाद भी व्यापारी कोई रेस्पॉन्स नहीं दे रहे थे. जिसके चलते सेल टैक्स विभाग की तरफ से यह बड़ा कदम उठाया गया.
नोटिस के बाद भी नहीं दिया कोई जवाबःअलवर में 550 व्यापारियों को सेल्स टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किया था और व्यापारियों को बकाया टैक्स जमा करने के आदेश दिए गए थे. इसमें से करीब 400 व्यापारियों ने वाणिज्य कर विभाग से संपर्क किया और टैक्स जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. जबकि 150 व्यापारी ऐसे हैं, जिन्होंने विभाग के कई नोटिस के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में विभाग ने इन व्यापारियों के बैंक खातों को सील कर दिया है. सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा साल 2017 में जीएसटी लागू हुआ था. सीज किए गए सभी खाते उससे पहले के बकायेदारों हैं.
यह भी पढ़ें- 33 साल पुराने बकायेदार चुका सकते हैं टैक्स, वाणिज्य कर विभाग ने दिया मौका