अलवर. जिले के किशनगढ़बास के एक निजी कॉलेज की छात्रा हेमलता प्रजापत की मौत का मामला सामने (College student dies) आया. इसके विरोध में कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक छात्रा हेमलता माइग्रेन बीमारी से ग्रस्त थी. उसकी मौत के विरोध में स्टूडेंट ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में प्रवेश के समय कॉलेज प्रशासन ने कहा था कि छात्रों को नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन प्रवेश के बाद छात्रों से बस की मोटी फीस वसूली जाने लगी.
पढ़े:Churu Accident: संतुलन बिगड़ने से छत से गिरी 12वीं की छात्रा, मौत
हेमलता को माइग्रेन की परेशानी थी. इसलिए वो कॉलेज कम आती थी. हेमलता गुरुवार को कॉलेज आई, कॉलेज से घर जाते समय उसे टेम्पों नहीं मिला. इसलिए वो कॉलेज की बस में बैठ गई. लेकिन हेमलता का बस का पास नहीं बना था. आरोप है कि कुछ दूरी पर कॉलेज के स्टाफ ने उसको नीचे उतार दिया. आरोप है कि धूप के कारण छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी शुक्रवार रात मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को कॉलेज में प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा है कि मृतक हेमलता के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए. सभी छात्रों को कॉलेज आने जाने के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाए. किशनगढ़बास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया. छात्रों ने अपनी मांगों का ज्ञापन कॉलेज के साथ पुलिस प्रशासन को भी दिया. इस दौरान एसएचओ, डिप्टी एसपी, कॉलेज के डायरेक्टर, प्रिंसिपल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.