अलवर. ग्रामीण सरकारी विद्यालय में दोपहर के भोजन की साबुत सामग्री छात्र-छात्राओं को वितरित की जा रही है. जिसमें सामग्री का वजन सही है या नहीं इसकी जांच करने के लिए जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अकबरपुर और आसपास के क्षेत्र में बनी स्कूलों में पहुंचे.
पढ़ें-1 मार्च से शुरू होगा प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का थर्ड फेज, 4000 वैक्सीन साइट की गई चिन्हित
जहां पर दाल, मसाले, चावल के कोंबो पैक जिला कलेक्टर ने खुद उठाकर तौले. जिसमें नमक की थैली में करीब 15 ग्राम कम पाया गया. विद्यालय की प्राचार्य और अन्य स्टाफ की सक्रियता के चलते जिला कलेक्टर को यहां की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक लगी. अकबरपुर विद्यालय में जिले में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या सर्वाधिक है.
स्कूलों में बांटी सामग्री का कलेक्टर ने लिया जायजा इस पर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि अन्य सामग्री वजन के मुताबिक ठीक रही, लेकिन नमक का वजन करीब 15 ग्राम काम है. इसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजेंगे. बच्चों के शैक्षणिक स्तर को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए जिला कलेक्टर ने प्राचार्य सहित स्टाफ कर्मियों को निर्देश दिए कि वे इस दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें.
जिला कलेक्टर ने यह भी सुझाव दिया कि कमजोर और मेधावी बच्चों के अभिभावकों की अलग-अलग बैठक बुलाकर उन्हें भी घर में बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए प्रेरित करें. वहीं जिला कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों में बने खाने को खाकर उसकी क्वालिटी को भी चेक किया. वहीं विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का भी उन्होंने अवलोकन किया और उन्होंने निर्माण कार्य में लगाई जा रही सामग्री का सैंपल भी लिया और उसकी जांच करवाने के निर्देश दिए हैं.
अकबरपुर स्कूल की क्लास में टीचर के सामने विद्यार्थी बने कलेक्टर
जिला कलेक्टर स्कूली व्यवस्थाओं को गंभीरता से जांचने का कार्य करते दिखाई दिए. शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने अकबरपुर स्थित स्कूल के निरीक्षण के दौरान एक कक्षा में विद्यार्थियों के साथ बैठकर क्लास ली. क्लास में टीचर ने बच्चों को पढ़ाया, तब कलेक्टर भी सामने ही विद्यार्थियों के रूप में बैठ गए. अपने बीच जिला कलेक्टर को बैठा देख जहां विद्यार्थी काफी उत्साहित रहे. वहीं टीचर के लिए यह समय किसी परीक्षा से कम नहीं था.
पढ़ें-जोधपुर: जेल के स्टोर में मिले मोबाइल, जेल प्रशासन ने ठेकेदार व इंचार्ज के खिलाफ दर्ज कराया मामला
जिला कलेक्टर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मिड डे मील व्यवस्था का निरीक्षण सरकार के निर्देश पर किया है. जहां अकबरपुर, साहोडी, काली खोल विद्यालयों में व्यवस्थाएं देखी गई. अकबरपुर स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने जिला कलेक्टर से की है. उनका कहना था यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है.